लखनऊ में कोरोना संग बढ़ा वायरल बुखार का प्रकोप, 200 नए मरीज, निजी अस्पतालों में बढ़ रही लगातार भीड़
राजधानी में कोरोना संग वॉयरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में हर रोज करीब 70-80 मरीज पहुंच रहे हैं। यही हालात निजी अस्पताल की भी है। जहां पर मरीजों की तादाद बढ़ी हुई है। औसतन हर रोज सरकारी की ओपीडी में 200 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसमें कई मरीज संवेदनशील इलाकों से भी आ रहे हैं। अस्पताल प्रभारियों का कहना है मार्च माह में लगातार वॉयरल बुखार का प्रकोप बढ़ा है। बलरामपुर अस्पताल में बनी फीवर डेस्क में हर रोज करीब 150 से अधिक बुखार मरीज आ रहे हैं। इसमें 70-80 मरीजों की खून की जांच कराई जा रही है। इसमें आठ से दस टॉयफाइड मरीज व बाकी सामान्य बुखार के सामने आ रहे हैं। अस्पताल सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता के मुताबिक, सामान्य बुखार के मरीजों की तादाद अभी बढ़ी हुई है। सिविल अस्पताल की ओपीडी में हर रोज 100 से अधिक मरीज बुखार के आ रहे हैं। इसमें 50-60 मरीजों की खून की जांच कराई जा रही है। सभी मरीजों में वॉयरल फीवर की पुष्टि हो रही है। सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने बताया कि मार्च माह तीसरे हफ्ते से सामान्य बुखार के मरीज बढ़े हैं। बताया कई मरीज टॉयफाइड के भी पॉजिटिव आ रहे हैं।