ब्रिटेन: ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने से 7 लोगों की मौत, 23 लोग गंभीर बीमार
ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन लेने से 7 लोगों की मौत हो गई । जबकि 23 लोग गंभीर बीमारी के शिकार हो गए हैं। ब्रिटेन में कोरोना के ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लेने के बाद 30 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी । ब्रिटेन के मेडिकल अधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद सभी के सिर में ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत आने लगी। इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से 7 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
#BREAKING Seven deaths in UK among AstraZeneca jab recipients after blood clots: medical regulator pic.twitter.com/KgG5FvVAZT
— AFP News Agency (@AFP) April 3, 2021
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर यूरोपीय देशों ने बैन लगाया था
दरअसल, पिछले महीने मार्च में कुछ यूरोपीय देशों ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के इस्तेमाल को इस भय से रोक लगा दिया था। लोगों को आशंका थी कि इस वैक्सीन लगाने से रक्त में थक्का जम जाता है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि वैक्सीन पर रोक लगाने का कोई मतलब नहीं है। डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने कहा, ‘हां, हमें एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए। ऐसा कोई कारण नहीं है कि इसका उपयोग न किया जाए।
12 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 12 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस जानलेवा महामारी की वजह से अब तक कुल 27 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।