ग्रेटर नोएडा : ऐरो मीडिया के सौजन्य से “फैशन शो” 24 सितम्बर को, ऑडिशन जारी है
ग्रेटर नोएडा : आगामी 24 सितम्बर को कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए ‘फैशन शो” का आयोजन शहर के MSX मॉल, साईट – 4 ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। इसमें प्रतियोगी अलग -अलग राज्यों के पारम्परिक वेशभूषा के साथ जब एक साथ रैम्प पर कैट वाक करेंगे तो पूरा भारत एक ही मंच पर दिखेगा।
एरो मीडिया के सौजन्य से आयोजित फैशन शो का ऑडिशन शुरू हो चूका है। इन नंबरों पर अधिक जानकारी ली जा सकती है — 9599178457 , 9582678813
ऐरो मीडिया के निदेशक कमल श्रीवास्तव ने बताया ग्रेटर नोएडा में पहली बार ऐसा फैशन शो आयोजित किया जा रहा है जिसमें आपको कुछ अलग दिखेगा।
अनामिका चौधरी ने बताया फैशन शो के अलावा डांस (ALL FORMS ) , SKIT, MUSICAL INSTRUMENTS AND MIMICRY प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। इन प्रतियोगिता में कॉलेज लेवल के ग्रेटर नोएडा से छात्र-छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे।
आयोजक कमल श्रीवास्तव ने बताया आयोजन का उद्देश्य है छात्र-छात्राओं को एक ऐसा प्लेटफार्म देना जहाँ वो अपना टैलेंट प्रस्तुत कर सकें और फैशन शो के जरिये अपने वेशभूषा से रूबरू हों। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये जायँगे।