रंगदारी न देने पर सपा नेता के पौत्र को अगवा करने की धमकी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली के बिलासपुर कस्बा के नगर अध्यक्ष शरीफ सैफी के पुत्र लकड़ी कारोबारी द्वारा रंगदारी न देने पर उसके बेटे को अगवा कर जान से मार देने की धमकी मिली है। इस घटना के बाद पूरा परिवार बुरी तरह डरा हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बा निवासी सपा नेता के पुत्र कारोबारी सद्दाम से कुछ दिन पहले रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने की सूरत में उसके पुत्र को जान से जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। अभी तक पुलिस आरोपी को नहीं पकड सकी है।
पीड़ित डरा हुआ होने के कारण घर से बाहर जाने में कतराने लगा है। पीड़ित का पुत्र कस्बे के एक स्कूल में पढ़ता है। पीड़ित पक्ष का आरोप है बृहस्पतिवार को जब बच्चा स्कूल से लौट कर आया तो उसके बैग में धमकी भरा खत मिला। जिसमे बच्चे को अगवा कर जान से मारने की धमकी मिली है। चिट्ठी में लिखा गया है अगर मांग की रकम नहीं मिली तो बच्चे को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया जाएगा।