पांच हज़ार का इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार
रबूपुरा : रबूपुरा पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश समेत दो को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। गिरफतार बदमाश पर नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की विभिन्न कोतवाली में लूट, छिनैती आदि मामले में फरार चल रहा था। पुंलिस ने बिते 17 मई को बदमाश पर पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया था।
गौरतलब है कि रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के निलौनी गांव निवासी आसिफ पुत्र साबूददीन के खिलाफ जनपद की करीब आधा दर्जन कोतवाली में लूट व छिनैती आदि मामलों दर्ज थे। जिनमें पुलिस आसिफ की तलाश कर रही थी। बिते 17 मई को भी कासना पुलिस ने आसिफ को उसके घर पर दबोच लिया था। लेकिन आरोपी के परिजनों व कुछ ग्रामीणों ने आसिफ को टूड़ा लिया था। इस पर पुलिस ने 7 नामजद व 40 लोगों पर हत्या का प्रयास, बलवा करना, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने आदि गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज दो महिलाओं सहित 11 लोगो को गिरफतार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार सुबह पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश आसिफ और उसके भाई रशीद को यमुना एक्सप्रेस-वे अंड़र पास से दबोच लिया।