सम्मति वेल्बीइंग सेन्टर, ग्रेटर नॉएडा को सीजीएचएस की मान्यता
ग्रेटर नॉएडा, २ अप्रैल। ग्रेटर नॉएडा शहर में सिटी पार्क के ठीक सामने स्थित सम्मति वेल्बीइंग सेन्टर को ‘योग और नेचुरोपैथी’ से सम्बन्धित ओपीडी सेवाओँ के लिए केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के लिए तुरंत प्रभाव से सम्बद्धता मिल गयी है.
सम्मति वेल्बीइंग सेंटर के निदेशक और जाने-माने योग और प्राकृतिक चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आयुष के क्षेत्र में प्रयोग के तौर पर लागू किये गए इस योजना में उनकी क्लिनिक उन चुनिंदा स्वास्थ्य-केंद्रों में शामिल है जिनमें यह सुविधा उपलब्ध होगी.
केंद्र सरकार के सेवारत अथवा सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी, नौकरशाह, वर्त्तमान और भूतपूर्व सांसद, दिल्ली पुलिस और उनके परिजन ‘योग और नेचुरोपैथी’ से सम्बन्धित ओपीडी सेवाओँ का लाभ सम्मति वेल्बीइंग सेन्टर पर उठा सकेंगे।
२०१४ में स्थापित यह क्लीनिक आयुर्वेद , योग व नेचुरोपैथी , फिजियोथेरेपी , पोषण एवं एक्यूपंक्चर सम्बंधित सेवाओं के लिए ग्रेटर नॉएडा में एक जाना पहचाना नाम है. यहां पर जीर्ण रोगों, ऑटो-इम्यून, दर्दकारक, तनाव, आर्थराइटिस, डायबिटीज, मोटापा, रक्तचाप इत्यादि रोगों का सफलतापूर्वक चिकित्सा की जाती है. ज्यादा जानकारी के लिए 8010307171 अथवा क्लिनिक के वेबसाइट www.sammati.in पर संपर्क करें.
Dr Rajesh Kumar Singh
(Cell: 9654621505)
Director,
Sammati WellBeing Centre,
316, Krishna Apra Park Plaza,
Alpha II Commercial Belt,
Greater Noida
www.sammati.in
Appointment Helpline: 8010307171