वर्क फ्रॉम होम के जमाने में 1Gbps का प्लान क्यों है जरूरी
नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। इंटरनेट की वजह से बिजनेस और काम करने के तरीकों में काफी बदलाव आया है। छोटे-बड़े सभी कामों के लिए इंटरनेट और इनसे जुड़े सर्विस ऐप की सहायता ली जा रही है। आज लोग वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लासेस और OTT पर एंटरटेनमेंट का मजा लेने के लिए इंटरनेट का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। लेकिन इस तरह के बड़े कामों के लिए हाई इंटरनेट स्पीड का होना बहुत ही जरूरी है। घर में काम करने के लिए इंटरनेट के महत्व को देखते हुए आपको अपने पुराने प्लान से स्विच करके 1Gbps वाला प्लान लेना चाहिए, जो आपकी Wi-Fi स्पीड की समस्या को दूर कर देगा। 1Gbps में Airtel का प्लान बहुत अच्छा है। इसमें यूजर्स को 1GBPS वाला देश का पहला राउटर मिलता है। स्पीड इतनी कि मात्र तीन मिनट में 4GB की 4K वीडियो डाउनलोड हो जाएगी। इसमें एक कनेक्शन से ज्यादा डिवाइस और ज्यादा लोग जुड़ पाएंगे। इसके अलावा इस प्लान में फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और फ्री STD और लोकल कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।