वृक्षारोपण कर अप्रैल फूल को बनाया अप्रैल कूल
सेक्टर डेल्टा टू के जे ब्लाक में पौधारोपण किया गया सेक्टर डेल्टा टू के आर डब्लू ऐ महासचिव आलोक नागर द्वारा अपने साथियों सहित वृक्षारोपन किया गया।
आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर द्वारा बताया गया की लोग अप्रैल माह को नकारात्मक दृष्टिकौण से देखते है जो की ग़लत है इसलिए लोगों को सकारात्मक करने व जागरुक करने के लिए पर्यावरण की बेहतरी का अभियान चलाया जा रहा है।विशाल नागर एडवोकेट ने बताया लगाए गए पौधों की सुरक्षा व देखभाल के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाकर इसकी ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है साथ ही लोगों की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव के उद्देश्य से ही वृक्षारोपन के लिए एक अप्रेल के दिन को विशेष तौर से चुना गया है।वृक्षारोपन के इस अवसर पर
विशाल नागर एडवोकेट,बोबी नागर,सेमुएल पेटी,रमस्वरूप तथा छोटे बच्चे भी उपस्थित रहे।