त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव के तैयारियों की डीएम ने की बैठक, शस्त्र जमा कराने में सुस्ती पर थानों को दो दिन का अल्टिमेटम
वाराणसी। जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की बैठक की, जिसमें प्रशासन और पुलिस विभाग के समस्त सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नवागत एसएसपी ग्रामीण अमित वर्मा से सभी आठों ब्लाक पर लगाये गये अधिकारियों यथा एसडीएम, एसीएम, बीडीओ आदि का परिचय कराया जिससे ड्यूटी के दौरान किसी अनभिज्ञता के कारण चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न होने पाये।
शस्त्र जमा कराने में सुस्ती पर दिया दो दिन का अल्टिमेटम
डीएम ने शस्त्र जमा कराने में अपेक्षित प्रगति न लाने पर सभी सम्बंधित थानों के पुलिस अधिकारियों को दो दिन में कार्रवाई पूरी कराने के कड़े निर्देश दिए। डीएम ने 107/16 की कार्रवाई में भी पर्याप्त प्रगति लाने का निर्देश दिया, जिससे संवेदनशील, अति संवेदनशील गांवों की संवेदनशीलता को कम से कम किया जा सके। इसके लिए संवेदनशील, अति संवेदनशील गांवों की सूची गुरुवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों की टीमें शुरु करे भ्रमण
इसके अलावा डीएम ने 10 दिनों का भ्रमण चार्ट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि दो अप्रैल से सभी अधिकारियों की टीमें अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण प्रारम्भ कर दें और किसी भी प्रकार की घटना होने की सम्भावना को न्यूनतम करने पर कार्य करें।
डीएम ने कंट्रोल रूम को प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्रति दिन निस्तारित करने का निर्देश दिया। मतदाता सूची को अधिक दाम में बेचने की शिकायत मिलने पर नामिनेशन फाइल करने वालों को ही मतदाता सूची उपलब्ध कराने तथा गांवों में उचित स्थान पर मतदाता सूची चस्पा कराने का निर्देश दिया।
कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से हो पालन
डीएम ने हर ब्लाक पर तथा मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि के बाहर खाने पीने की दुकानों के स्टाल लगवाने का निर्देश दिया, जिससे लोगों को खान-पान की दिक्कत न होने पाये। इसके अलावा निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया
स्ट्रांग रुम का हो पुख्ता इंतजाम
डीएम ने कहा कि मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम का पुख्ता इंतजाम किया जाये साथ ही गारत की कड़ी पहरेदारी रखी जाय। 7 व 8 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने पहले से ब्लाक मुख्यालयों पर मजबूत बैरिकेडिंग आदि तैयार कर लिये जाने का निर्देश दिया।
प्रत्येक ब्लाक के अन्तर्गत निर्धारित मतगणना स्थल से 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जायेगा तथा मतदान के बाद वहीं पर मतपेटियों को जमा किया जायेगा। इसके लिये डिस्पैच, रिसीव काउण्टर तथा मतगणना जो कि 2 मई से प्रारम्भ होनी है, से सम्बंधित मजबूत बैरिकेडिंग भी पहले से करा लिया जाए। इसके अलावा हर ब्लाक पर पानी के टैंकर की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।