सेंकी स्टीलर्स मँड़ैया की टीम बनी सद्भावना होली कप की विजेता
सेंकी स्टीलर्स मँड़ैया की टीम बनी सद्भावना होली कप की विजेता
बिलासपुर(खालिद सैफी)- होली के मौके पर जुनेदपुर गांव में हर वर्ष आयोजित होने वाले सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल को सेंकी स्टीलर्स मँड़ैया की टीम ने रोहित सुपरकिंग्स जुनेदपुर की टीम को 23 रनों से हराकर जीत लिया। फाइनल मैच का शुभारंभ हवलदार राजू नागर व मनोज मास्टर ने किया।
जुनेदपुर प्रीमियर लीग आयोजन समिति के सदस्य एडवोकेट कुलदीप नागर व एडवोकेट वीरेंद्र नागर ने बताया कि जुनेदपुर गांव में हर वर्ष होली पर क्षेत्र में आपसी भाईचारा बनाने के उद्देश्य से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। जिसमे इस बार भी क्षेत्र की 8 टीमो ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच में रोहित सुपरकिंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंकी स्टीलर्स मँड़ैया की टीम ने निर्धारित15 ओवरों मे 9 विकेट पर 145 रन बनाए । सेंकी स्टीलर्स मँड़ैया की ओर से तिमराज नागर ने 45 विकेश ने 38 व सेंकी नागर ने 26 रनों का योगदान दिया। रोहित सुपरकिंग्स की ओर से रोहित नागर ने 24 रन देकर 3 जबकि दीपक नागर ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए। 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित सुपरकिंग्स की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और उसके 40 रनों तक 6 विकेट आउट हो गए। और पूरी टीम 13 ओवरों में 122 रन बनाकर आल आउट हो गयी। रोहित नागर ने रोहित सुपरकिंग्स की टीम की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 73 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से कोई उनका साथ नही निभा सका। मँड़ैया की ओर से सौरभ नागर ने 25 रन देकर 5 विकेट लिए । विजेता टीम को 7500 रुपये व ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को 5100 रुपये व टॉफी दी गयीं। मैन ऑफ द मैच सौरभ नागर को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज तिमराज नागर को दिया गया। मैच के एम्पायर प्रवीण प्रधान व केशराम नागर रहे।
इस दौरान भवर नागर,मा. दिनेश नागर,कमल नागर, राजू नागर, मनोज मास्टर,रणपाल सिंह, भगत सिंह, मोहित नागर, सुमित, पिंकी, देवेंद्र, केशराम, संदीप,परविंदर, कृष्ण,रमेश नागर, नितिन, राधे सिंह, ओमपाल नागर, परवीन, नरेन्द्र ,संजय, अभिषेक, पुष्पेन्द्र, मनोज, सुनील, सुजल, हरेन्द्र, आलोक, मनीष, राकेश नागर, आदेश, रितिक, सिद्दू आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।