वेव इन्फ्राटेक ने खुद को दिवालिया घोषित करने की एनसीएलटी में दी अर्जी
वेव इंफ्राटेक के प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता का कहना है कि वेव मेगा सिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड ने प्राधिकरण के अधिकारियों के मनमाने और अनुचित निर्णय के कारण एनसीएलटी दिल्ली में अपने को दिवालिया होने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवेदन किया है। गौरतलब है कि
नोइडा प्राधिकरण ने वर्ष 2011 मे वेव बिल्डर को सेक्टर-32 और सेक्टर-25 में 6,14,000 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया था। पहले वेव बिल्डर इस जमीन को कामर्शियल हब के रूप में विकसित करने की तैयारी में था, लेकिन 2016 में वेव बिल्डर ने प्रोजेक्ट सेटलमेंट पालिसी के तहत यह जमीन प्राधिकरण को वापस सौंपने की अर्जी दे दी। हालांकि, कुछ अड़चनों की वजह से प्रापर्टी वापस लेने से जुड़ी कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। बाद में प्रोजेक्ट सेटलमेंट पालिसी के तहत बिल्डर ने फिर से 4.5 लाख वर्ग मीटर जमीन वापस देने के लिए आवेदन दिया। तब प्राधिकरण ने लैंड वापस लेने संबंधी कार्रवाई पूरी कर जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। गत 10 फरवरी को बची हुई जमीन में से प्राधिकरण ने 1,08,421.13 वर्ग मीटर जमीन का निरस्तीकरण कर कब्जा प्राप्त कर लिया था। जबकि इस जमीन पर बिल्डर की बहुमंजिला इमारत खड़ी है।