गैंग का पर्दाफाश, एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार
नोएडा : सेक्टर 58 पुलिस ने एम0बी0बी0एस0 काॅलेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गैंग के 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 90 विजिटिंग कार्ड एवं पोस्टकार्ड साइज के 44 विजिटिंग कार्ड एवं विभिन्न विश्व विद्यालयों के लेटर पैड एवं तीन एप्रेन(कोट) एवं 03 (स्टेथोस्कोप) एवं 08 कोट-पेन्ट, 02 एलसीडी, 02 माउस, 02 सीपीयू, एक टैलीफोन रिसीवर, एक डीवीआर, एक बिजली का उपकरण व सरकारी मेडिकल कालेजो के विभिन्न जनपदो की कुल 31 स्टाम्प बरामद किये।
डीसीपी ने बताया MBBS कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से घटना में प्रयुक्त 134 विजिटिंग कार्ड एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के लेटर पैड तथा 31 स्टाम्प आदि बरामद