गौतमबुद्धनगर में 1 से 7 जुलाई तक मनाया जायेगा वन महोत्सव, लगभग साढ़े चार लाख वृक्ष होगें रोपित- डीएम बी.एन. सिंह
ग्रेटर नोएडा : जनपद में 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्व मनाते हुये पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के उद्देश्य से 4 लाख 60 हजार 317 पौधों का रोपण विभिन्न माध्यमों से कराया जायेगा।
इस कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा 1 लाख 49 हजार, ग्राम्य विकास द्वारा 16700, तीनों प्राधिकरणों द्वारा 269200, सिचॉई विभाग 11 हजार 700, लोक निर्माण, उद्यान एवं नगर पालिकाओं द्वारा 2600-2600, माध्यमिक शिक्षा 3250 तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 2667 पौधें रोपित किये जायेगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुयी।
डीएम ने कहा कि समाज के लिये पर्यावरण संतुलन बहुत ही आवश्यक है। इस दृष्टि से यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अभी से तैयारी आरम्भ कर दी जाये और अपने स्तर पर भूमि एवं स्थानों का चयन करते हुये वहॉ पर गढ्ढा आदि की व्यवस्था पूर्व से ही कर ली जाये ताकि जनपद में आयोजित वन महोत्सव के दौरान जनपद अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।