ग्रेटर नोएडा गणेशोत्सव में कला-संस्कृति का अनूठा संगम लावणी नृत्य देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
ग्रेटर नोएडा : शहर के सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में चल रहे गणेशोत्सव के तहत पांचवें दिन लावणी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। नासिक से आए कलाकारों के समूह ने मंगलवार रात्रि को लावणी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांधा।
कलाकारों ने लावणी के माध्यम से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। रंग बिरंगी साड़ियों, गहनों के साथ सजी महिलाओं ने लावणी नृत्य किया। महाराष्ट्र के पारंपरिक लोक नृत्य को देखने बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।
आयोजक चंद्रशेखर गर्ग ने बताया कि गणेशोत्सव के तहत गुरुवार को “लक्ष” एक नारी की संघर्ष और विजय गाथा सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।
वहीं परिसर में दस दिवसीय मेले में शहरवासियों द्वारा मनोरंजन के साधनों के साथ जमकर खरीदारी की गई। श्रद्धालुओं ने भक्तिपूर्वक भगवान की आरती की।