धारा 144 के बावजूद खुलेआम उड़ी नियमों की धज्जियां, हुई हर्ष फायरिंग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी गौड़ अतुल्यम सोसायटी में खुलेआम उड़ रही नियमो की धज्जियां। सोसाइटी में एक प्रोग्राम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, रोक कर बाबजूद बजाया जा रहा था डीजे। डांस के दौरान जमकर हुई हर्ष फायरिंग, जिले में उड़ीं धारा 144 की धज्जियां, दादरी थाना क्षेत्र की गौर अतुल्यम सोसायटी की घटना, हर्ष फायरिंग करते कैमरे में कैद हुए दबंग
दिनांक 24 3 2021 को गौर अतुल्यम सोसायटी में हुई हर्ष फायरिंग के संबंध में वीडियो वायरल होने के पश्चात जांच करने के उपरांत आज दिनांक 26 3 21 को थाना स्थानीय पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसमें सुनील सन ऑफ राजेंद्र निवासी ग्राम मथुरापुर थाना दादरी जनपद गौतम बुध नगर हाल पता बी -927 गौर अतुल्यम सोसाइटी थाना दादरी जनपद गौतम बुध नगर तेजवीर पुत्र किशनलाल निवासी रामपुर फतेहपुर थाना दादरी जनपद गौतम बुध नगर को राइफल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.