पहली बार पीएम मोदी को लेकर विदेशी सरजमीं पर उड़ा VVIP विमान ‘एयर इंडिया वन’, जानें इसकी खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल की शुरुआत के बाद आज पहली बार विदेश यात्रा पर निकले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर आज यानी शुक्रवार को बांग्लादेश पहुंचे, जहां वह दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा इसलिए भी खास है, क्योंकि भारत का नया वीवीआईपी विमान ‘एयर इंडिया वन’ पहली बार विदेश यात्रा पर निकला है। पीएम मोदी जिस वीवीआईपी विमान से बांग्लादेश गए हैं, यह वही विमान है, जिसे अमेरिका से मंगवाया गया है और इसमें भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री यात्रा करेंगे।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए विशेष रूप से निर्मित पहला बी777 विमान एक अक्टूबर को अमेरिका से भारत आया था।  विमान को जुलाई में ही विमान निर्माता कंपनी बोइंग द्वारा एअर इंडिया को सौंपा जाना था, लेकिन दो बार इसमें देरी हुई। पहली बार कोविड-19 महामारी के कारण देरी हुई, फिर तकनीकी कारणों से इसमें कुछ हफ्तों की देरी हुई। ये दोनों विमान 2018 में कुछ महीनों के लिए एअर इंडिया के वाणिज्यिक बेड़े का हिस्सा थे, जिन्हें फिर वीवीआईपी यात्रा के लिए इसे विशेष रूप से पुनर्निमित करने के लिए अमेरिका के डलास भेज दिया गया।

अधिकारियों की मानें तो दोनों विमानों की खरीद और इनके पुनर्निर्माण की कुल लागत लगभग 8,400 करोड़ रुपये आंकी गई है। बी777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल रोधी प्रणाली है, जिसे लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटरमेजर्स और सेल्फ-प्रोटेक्शन सूट्स (एसपीएस) कहा जाता है। पहले बताया गया था कि वीवीआईपी की यात्रा के दौरान दोनों बी777 विमानों को एअर इंडिया के पायलट नहीं, बल्कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पायलट उड़ाएंगे। हालांकि, आज कौन उड़ा रहा था, इसकी सूचना नहीं आई है।

अभेद सुरक्षा मुहैया कराएगा यह विमान
एयर इंडिया वन अग्रिम और सुरक्षित संचार प्रणाली से लैस है जो हवा में भी ऑडियो और वीडियो संचार फ़ंक्शन का लाभ (बिना हैक हैक या टैप किए) उठाने की अनुमति देता है।  माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन की तरह ही एयर इंडिया विमान अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और काफी सुरक्षित और अभेद है। इसमें दुश्मनों के अटैक का जवाबी हमला करने की भी क्षमता है। इस विमान में किसी आपात स्थिति से निपटने के सभी संसाधन मौजूद हैं।

और क्या हैं खासियत?
विमान की अन्य खासियत भी आपको हैरान कर देगी। बी777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली हैं, जिन्हें लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स (एलएआईआरसीएम) और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स (एसपीएस) कहा जाता है। फरवरी में, अमेरिका ने भारत को यह दो रक्षा प्रणालियां 19 करोड़ डॉलर की कीमत पर बेचने की सहमति दी थी। दोनों विमानों में सुरक्षा के ऐसे उपकरण लगाए जा रहे हैं जो बड़े से बड़े हमले को नाकाम कर सकती है। यहां तक कि इस विमान पर मिसाइल अटैक का भी कोई असर नहीं होगा और यह काउंटर करने में भी सक्षम होगा। वर्तमान में, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एअर इंडिया के बी747 विमानों से यात्रा करते हैं, जिनपर एअर इंडिया वन का चिह्न होता है।

यह भी देखे:-

दुखद: महामारी में 9346 बच्चे बेसहारा, सबसे ज्यादा 2110 यूपी में प्रभावित, बिहार-मध्यप्रदेश भी बेहाल
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस : एक्टिव सिटिज़न टीम ने चलाया जन जागरण अभियान
'बाबर' के नाम पर नहीं बल्कि इनके नाम पर होगी अयोध्या में बनने वाली मस्जिद, जानें कौन हैं ये हस्ती
जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर की कार्यकारिणी का गठन
ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलाजी (आइ0पी0यू0) में इनफार्मेशन सिक्यूरिटी की बारीकियों से रुबरु ह...
गलगोटिया में स्मार्ट इण्डिया इंटरनल हैकाथॉन का आयोजन
किसान आंदोलन : 7 महीने बाद आज किसान लेंगे सबसे बड़ा कदम, जानें पूरी रिपोर्ट
नोएडा : बाल संप्रेक्षण गृह मे लगाया गया विधिक साक्षरता शिविर
किसानों को यमुना एक्सप्रेसवे पर आई.डी. के आधार पर टोल फ्री कराने की मांग
जोंटी ने जीती एक लाख की इनामी कुश्ती
मुंबई में कोरोना का कहर, बंद हो सकते हैं धार्मिक स्थल, ट्रेन सेवा पर लग सकते हैं प्रतिबंध
यूपी: 24 घंटे में 208 संक्रमित मिले, मुख्यमंत्री बोले- जून में एक करोड़ लोगों को देंगे टीकाकवर
किसान महापंचायत आज: सीतापुर से अवध में आंदोलन को मजबूत करने की कोशिश,
उत्तराखंड में केजरीवाल की लग सकती है लॉटरी, ये हैं पांच बड़े कारण जो उन्हें देंगे मदद
Weather Update: अगले हफ्ते देश के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान, हिमाचल के लिए अलर्ट
वाराणसी: शहरी-ग्रामीण इलाकों में कल से शुरू होगा सीरो सर्वे, केजीएमयू भेजे जाएंगे सैंपल