कासना व्यापार मंडल के सानिध्य में होली मिलन समारोह हुआ संपन्न
कासना:कासना व्यापार मंडल के बैनर तले कासना बस स्टैंड चपराना मार्केट के सामने होली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में होली एवं रागिनियोकी प्रस्तुति जयवीर भाटी टीम के द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का आयोजन व्यापार मंडल के अध्यक्ष रघुराज भाटी के सानिध्य में किया गया कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी चौधरी प्रवीण भारतीय ने किया।
कासना व्यापार मंडल के अध्यक्ष रघुराज भाटी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कासना के व्यापारियों ने होली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर एवं राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री नवाब सिंह नागर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि दादरी विधायक तेजपाल नागर जी एवं राज्यमंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा होली के पावन त्यौहार पर क्षेत्र के तमाम सब लोग इस त्यौहार को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं। होली के इस पावन पर्व पर लोग अपने गिले-शिकवे मिटाकर गले मिलकर एक-दूसरे को इस पावन पर्व की बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि होली के इस पर्व से हम लोगों को प्रेरणा लेकर बुराई को समाप्त करना चाहिए।
इस दौरान,राजकुमार भाटी अजीत सिंह धौला जिले सिंह भाटी वीरेंद्र गाढ़ा पूर्व चेयरमैन चौधरी प्रवीण भारतीय बुधराम दरोगा सतपाल नागर जतन भाटी आलोक नागर रिंकू भाटी विनय कुमार सुरेंद्र भाटी डाबरा दीपक शर्मा इंद्रजीत प्रधान महेंद्र नगर जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी प्रमोद भाटी साकीपुर मेजर भाटी अध्यक्ष पी थ्री कपिल कुमार रवि भाटी रविंद्र प्रधान अट्टा आदि लोग मौजूद रहे।