दनकौर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
दनकौर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
शांति समिति की बैठक में आपसी सद्भाव की अपील
दनकौर(खालिद सैफी) : दनकौर कोतवाली में गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डीसीपी राजेश कुमार, एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे और एसीपी ब्रजनंदन राय भी पहुंचे। इस मौके पर डीसीपी ने कहा कि आगामी त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाएं ताकि एक सौहार्दपूर्ण माहौल बन सके। उन्होंने कहा कि होली पर्व और शबे बरात पर्व पर हुड़दंग काटने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।इस शांति समिति की बैठक में दनकौर कोतवाली प्रभारी अनिल पांडये, अजय भाटी,त्रिलोक नागर नवादा, सुबोध नागर नवादा ,संदीप जैन, रोहित,नसीर सलमानी,मोबिन,संदीप,राजकुमार,बबली,सोनू,संदीप कुमार,लीले,लुत्फुला,रसूला सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।