उबर कैब चालक ने महिला से की अश्लील हरकत, गिरफ्तार
नोएडा। उबर कैब चालक ने एमिटी यूनिवर्सिटी में काम करने वाली एक महिला की कार में टक्कर मार दिया। विरोध करने पर चालक ने महिला को सड़क सरेआम पीटा व उसके साथ अश्लील हरकत किया।
थाना सेक्टर-39 के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में एडमीशन क्वाडिनेटर के रूप में काम करने वाली श्रीमती मोनिका सिंह (काल्पनिक) आज सुबह को अपनी कार से काॅलेज जा रही थी। सेक्टर-98 के पास उबर कैब चालक अरविंद ने उनकी कार में टक्कर मार दिया। जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो कैब चालक ने उनके साथ मारपीट की तथा उनके साथ अश्लील हरकत किया। घटना की रिपोर्ट महिला ने थाना सेक्टर-39 में दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।