कोरोना संक्रमण के कारण तीन दिवसीय स्थापना दिवस नोएडा स्टेडियम और नोएडा हॉट में किया जाएगा
*मशहूर गायक कैलाश खेर का कार्याक्रम होगा 18 को
*नोएडावासियों को हेलीकॉप्टर से नोएडा दर्शन भी तय शुल्क के साथ कराये जाने के प्रस्ताव
नोएडा प्राधिकरण 16 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक नोएडा स्थापना दिवस का आयोजन कर रहा है। इस संबंध में तैयारियों को लेकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोविड-19 महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए स्थापना दिवस की समस्त तैयारियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगी। ये भी तय किया गया लोगो की भीड़ एक जगह इकट्ठा ना हो इसलिए इस बार स्थापना दिवस का कार्यक्रम नोएडा स्टेडियम के साथ-साथ नोएडा हॉट किए जाने का निर्णय लिया गया है।
नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस का आयोजित होने वाला कार्यक्रम 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किए जाने की कार्य योजना का प्रस्ताव अधिकारियों ने नोएडा के सैक्टर 6 में सीईओ कार्यालय में आयोजित एक बैठक ने सीईओ ऋतु माहेश्वरी के समक्ष रखा गया। जिसके अनुसार 16 और 17 अप्रैल तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया कराया जाएगा और और अप्रैल 18 अप्रैल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। स्थापना दिवस के अवसर पर नोएडा हॉट और स्टेडियम सेक्टर 21 में विभिन्न एडवेंचरस स्पोर्ट्स, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक प्रस्तुति, लेजर शो और अन्य खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नोएडा वासियों को हेलीकॉप्टर से नोएडा दर्शन भी तय शुल्क के साथ कराये जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण की स्थापना दिवस 18 अप्रैल कि शाम को 4 बजे मशहूर गायक कैलाश खेर का कार्यक्रम कराए जाने का भी प्रस्ताव है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि फाउंडेशन डे के अवसर पर नोएडा वासियो के लिए सार्वजनिक महत्व की परियोजनाओं को नोएडा वासियों को समर्पित की जाने की पूरी तैयारी स्थापना दिवस से पूर्व कर लिया जाएगा जिससे इन महत्वपूर्ण परियोजना का शिलान्यास अथवा लोकार्पण नोएडा कि सीईओ ऋतु माहेश्वरी से कराया जा सके।