Delhi : न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की तैयार होगा दिल्ली का सेंट्रल रिज वन क्षेत्र
दिल्ली के सेंट्रल रिज वन क्षेत्र को न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की तरह तैयार किया जाएगा। यहां पर तितलियों की सफारी होगी और विलायती कीकर को साफ करके स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार ने सेंट्रल रिज परियोजना को लेकर छह सदस्यीय समिति का गठन किया है। प्रमुख सचिव पर्यावरण विभाग की अध्यक्षता में यह समिति हर दो सप्ताह में बैठक करेगी।
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि सेंट्रल रिज क्षेत्र को विलायती कीकर से मुक्त किया जाएगा। इसका क्षेत्रफल 800 हेक्टेयर के करीब है। इसमें बुद्ध जयंती पार्क से लेकर तालकटोरा स्टेडियम और दिल्ली कैंटोनमेंट का क्षेत्र आता है। सेंट्रल रिज प्रोजेक्ट के तहत 423 हेक्टेयर क्षेत्र को पुनर्बहाल किया जाएगा। विलायती कीकर से मुक्त करके यहां पर स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। जबकि, कुछ हिस्सों में घास के मैदान विकसित किए जाएंगे। जिससे कि इसे तितलियों और पक्षियों के लिए सफारी जैसा बनाया जा सके। इससे दिल्ली को प्रदूषण से भी खासी राहत मिलेगी।
इस संबंध में गठित की गई समिति पूरी परियोजना की निगरानी, समय सीमा के भीतर काम कराने के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय मानकों के आधार पर निर्माण को सुनिश्चित करेगी। अगले पांच सालों में 423 हेक्टेयर क्षेत्र से विलायती कीकर को हटाने का लक्ष्य रखा गया है। कैनोपी लिफ्टिंग पद्धति से ऐसा किया जाना संभव होगा।