48MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी वाले Redmi Note 10 की सेल आज, कीमत 12 हजार से कम
ग्राहकों के पास शाओमी के रेडमी नोट 10 (Redmi Note 10) स्मार्टफोन को आज खरीदने का मौका है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया और Mi.com पर इसकी सेल दोपहर 12 बजे होगी। फोन को इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसमें 48MP का क्वाड रियर कैमरा, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
फोन की कीमत और ऑफर्स
रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन- एक्वा ग्रीन, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक में आता है। ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
रेडमी नोट 10 के स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 10 स्मार्टफोन में 6.43-इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है। इसमें पंच होल सेल्फी कैमरा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर, 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन की मोटाई 8.3mm और वजन 178.8 ग्राम है।