रेल यात्री ध्यान दें: होली से पहले कुछ ट्रेन निरस्त तो कुछ परिवर्तित रूट से चलेंगी, देखें सूची

रेलवे ने होली से पहले पूर्वांचल की कुछ ट्रेनों को निरस्त रखने के साथ ही परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया है। अगर आपने होली त्योहार में शरीक होने के लिए और वापसी दिशा में आने के लिए ट्रेन का टिकट बुक किए हैं तो एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति को जान लें।

 

मुजफ्फरपुर व धरंगधरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। निर्माण कार्य की वजह से रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

 

ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल दिनांक 22 मार्च से 31 मार्च के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा 24 मार्च से 2 अप्रैल के बीच निरस्त रहेगी। इसके अलावा अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन भी रेलवे ने कई ट्रेनों का किया है। तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक चलने वाली ट्रेन 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी स्पेशल बरास्ता सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर होकर चलेगी। वापसी दिशा में चलने वाली ट्रेन संख्या 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी स्पेशल बरास्ता मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।

इसी तरह तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक ट्रेन संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल बरास्ता बरौनी-बछरावा-शाहपुर पटोरे-हाजीपर होकर चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल बरास्ता हाजीपुर-शाहपुर पटोरे-बछरावा-बरौनी होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 04311/04312 बरेली-भुंज-बरेली स्पेशल बरास्ता पालनपुर-भीलडी-समाख्याली के रास्ते चलेगी।
कई रूट पर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन
होली के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रख रेलवे ने कई रूट पर स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। इनमें मुख्य रूप से रेलगाड़ी संख्या 02596/02595 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी चलेगी।  रेलगाड़ी संख्या 02596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 23 मार्च से 31 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात के 8 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 7:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में  रेलगाड़ी संख्या 02595 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 22 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को गोरखपुर  से रात के 8 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल   पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी बस्ती, गोंडा, लखनऊ और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोंनो दिशाओं में ठहरेगी।

एक अन्य रेलगाड़ी संख्या 09731/09732 जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 09731 जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला एक्सप्रेस 31 मार्च के बीच चलेगी। जयपुर से सुबह 7:55 बजे चलेगी व उसी दिन दोपहर 1:45 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09732 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर एक्सप्रेस 31 मार्च तक चलेगी। सराय रौहिल्ला से दोपहर 2:45 बजे चलेगी व उसी दिन शाम 7:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह दैनिक स्पेशल गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकई जंक्शन, अलवर, रेवाड़ी गुरुग्रमा व दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 05115/05116 छपरा-दिल्ली जंक्शन-छपरा के बीच साप्ताहिक स्पेशल चलेगी।   रेलगाड़ी संख्या 05115 छपरा-दिल्ली जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल अगामी शनिवार को चलेगी व दिल्ली जंक्शन से अगामी रविवार को दोपहर 2 बजचे चलेगी। मार्ग में बलिया, युसुफपुर, गाजीपुर सिटी, औड़िहार जंक्शन, दोधी, किराकट, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जंक्शन, अकबरपुर, फैजाबाद जंक्शन, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, आंवला,चंदौसी जंक्शन, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड, गाजियाबाद और दिल्ली शाहदरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

यह भी देखे:-

Drug Case: जमानत मिलने के बाद पेशी के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंचे आर्यन खान, हर हफ्ते लगानी है हाजिरी
गांव-गांव,घर-घर जाकर सुनिश्चित करेंगे आप प्रत्याशी का जीत: राहुल सेठ
Ind vs Eng 4th Test LIVE: भारतीय टीम 365 रन पर हुई ढेर, शतक से चूके वॉशिंग्टन सुंदर
गौतमबुद्ध नगर; भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा , विधायक तेजपाल नागर...
वाराणसी : आज सीएम योगी का दौरा , आ रहे हैं तैयारियों को परखने, पीएम मोदी इस महीने आ सकते हैं काशी
रोहिंग्या को कैसे मिलती है भारत में नागरिकता, यूपी एटीएस को मिले कई अहम साक्ष्य
रोहित कुमार नोएडा ग्रामीण से सांसद प्रतिनिधि नियुक्त
ग्रेटर नोएडा में दूसरा जीआई मेला भारत 23 का आगाज़
शिक्षक दिवस : आई0टी0एस0 में योग-सत्र का आयोजन
किडनी ट्रांसप्लांटेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, उसके साथी की है तलाश
ग्राउंड रिपोर्ट: गैर राज्यों से लौट रहे प्रवासी, बढ़ते संक्रमण के बीच खतरे की घंटी न बन जाएं
नॉएडा विधायक पंकज सिंह 'नोवरा अवार्ड' से सम्मानित
सनसनी : खेत में मिला लापता युवक का शव , गोली मारकर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
सुप्रीम कोर्ट अब सोमवार को करेगा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पीआईल पर सुनवाई, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में अन्तर्सदनीय टेनिस प्रतियोगिता, टैगोर हाउस बना विजेता
धारदार हथियार से युवक की हत्या, परिचित पर हत्या करने का शक, जांच में जुटी पुलिस