आंदोलन : दिल्ली की सीमा पर किसान आज मनाएंगे शहीदी दिवस, पंजाब से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं नौजवान

दिल्ली बॉर्डर पर मंगलवार को शहीदी दिवस मनाया जाएगा। जिसके लिए सीमाओं पर भारी संख्या में युवा पहुंचने शुरू हो गए हैं। कुंडली बॉर्डर पर सबसे ज्यादा युवा पंजाब से पहुंच रहे हैं। इधर, पंजाब में भाजपा का विरोध तेज हो गया है। पटियाला में सोमवार को किसानों ने भाजपा नेताओं के लिए नो एंट्री के पोस्टर लगाए हैं। वहीं संगरूर में युवा किसान शहीद ऊधम सिंह स्मारक से पवित्र मिट्टी लेकर टीकरी बॉर्डर के लिए रवाना हुए। अन्य स्थानों से भी किसानों ने दिल्ली के लिए कूच किया।

 

किरती किसान यूनियन के बैनर तले पातड़ां से बसें भरकर सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हुईं। उधर, समाना के गांव फतेहपुर से भी बड़ी संख्या में नौजवान दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना हुए। सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) में नौजवान भारत सभा और किरती किसान यूनियन (यूथ) का बाइक जत्था सोमवार को शहीद ऊधम सिंह के स्मारक स्थल पर पहुंचा। जहां नौजवानों ने शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि भेंट की और अपने साथ लाए मटकों में स्मारक स्थल की मिट्टी भरी। युवाओं ने बताया कि इस पवित्र मिट्टी को टीकरी बॉर्डर पर मंगलवार को होने वाले शहीदी समागम में अर्पित किया जाएगा।

 

इसके अलावा 26 मार्च के भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग मांगा जा रहा है। इसके लिए गांवों में बैठक शुरू कर दी गई है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सोमवार को सोनीपत में खरखौदा व आसपास के क्षेत्र में बैठक करने पहुंचे और उन्होंने वहां लोगों से भारत बंद में सहयोग मांगा।

इधर, जींद के खटकड़ और बद्दोवाल टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी है। किसान 23 मार्च को टोल प्लाजा पर शहीदी दिवस मनाएंगे। साथ में 26 मार्च को भारत बंद के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। मंच संचालन से लेकर संबोधन तक युवाओं के हाथों में रहेगा। वहीं, करनाल के जगाधरी स्थित मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर होने वाले शहीदी दिवस पर किसान, युवा व बच्चे पीली पगड़ी पहनकर हिस्सा लेंगे। वहीं महिलाएं पीला दुपट्टा ओढ़कर पहुंचेगी।

उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव का विरोध जताने पहुंचे किसान
जींद के उचाना में जजपा के कार्यालय में उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रोफेसर जगदीश सिहाग का विरोध जताने के लिए काफी संख्या में किसान पहुंचे और नारेबाजी की। सिहाग ने कहा कि यह उनका कार्यालय है और वे किसी सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वे यहां आते रहेंगे। जजपा कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी देखे:-

मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने दिया इस्तीफा, PMO छोड़ने वाले साल के दूसरे बड़े अधिकारी
दिवंगत समाजसेवी  जतन प्रधान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे परिवहन मंत्री अशोक कटारिया
Third Wave: अगस्त के बीच में बढ़ने लगेंगे कोरोना के मामले; हर दिन लाख से डेढ़ लाख केस होंगे दर्ज
सावित्रीबाई फुले स्कूल में मनाया गया पृथ्वी दिवस
ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से ऋण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
सभी नागरिकों में देश सेवा की भावना जरूरी-मेधा रूपम
दहेज के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू ,अहमदाबाद की आयशा मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है
रोटरी क्लब ने श्री कृष्णा लाइफ़लाइन हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया हेल्थ चेकअप कैंप
बिसहड़ा गाँव में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 
एकेटीयू में चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
महिला उन्नति संस्था द्वारा यथार्थ अस्पताल में "महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी" सर्वेक्षण अभियान
राहुल ने साधा पीएम पे निशाना कहा- डरपोक हैं पीएम सेना के बलिदान का कर रहे अपमान, चीन के मसले पर मांग...
दूसरी लहर का प्रकोप जानने के लिए होगा सीरो सर्वे, सर्वेक्षण के नतीजों से आगे की रणनीति बनाने में मिल...
सर्वोकॉन ने विस्तार रणनीति की घोषणा की: उत्तर प्रदेश के हापुड में नई फैक्टरी का निर्माण।
2 जनवरी 2022 को भाजयुमो द्वारा नोएडा में होगा युवा सम्मेलन का आयोजन
प्रेस क्लब में हुआ "FROM HIVE TO A BLOOMING LIFE" नामक पुस्तक का विमोचन