अर्जुन एवार्डी वरुण सिंह भाटी का सेंट जॉसेफ स्कूल में हुआ सम्मान
ग्रेटर नोएडा : राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पारा एथलीट और पारा ओलिंपियन वरुण सिंह भाटी को उनके पूर्व स्कूल सेंट जॉसेफ स्कूल में सम्मानित किया गया । वरुण के सम्मान में स्कूल में विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के समस्त विद्यार्थी, अध्यापक, प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू कुंबलुमुटिल, , प्रबंधक, जीसस एंड मेरी के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन आगरा के आर्क बिशप डॉ. अल्बर्ट डिसूज़ा, पूर्व उप प्रधानचार्य फादर डोमेनिक आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर वरुण सिंह भाटी को स्मृति चिन्ह के साथ शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। वरुण ने सभा में उपस्थित लोगों से अपने आज तक के सफर के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा, सेंट जॉसेफ स्कूल मेरा दूसरा घर है। मेरी इस अपार सफलता में सेंट जॉसेफ स्कूल, प्रबंधक समिति के साथ कोच मनीष तिवारी जी का अहम योगदान है। इस दौरान विद्यार्थियों में वरुण के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। वरुण ने भी किसी को निराश नहीं किया और सबके साथ फोटो खिचवाये।