World Water Day 2021 : विश्व जल दिवस जाने क्यों मनाया जाता है और क्या है उद्देश्य
World Water Day 2021 : सभ्यताओं और परंपराओं के जन्म के साथ ही मनुष्य द्वारा जल (Water) को महत्व दिए जाने में कमी आने लगी. प्रथम दार्शनिक कहे जाने वाले थेल्स ने सैकड़ों वर्ष ईसा पूर्व कहा था कि जल ही समस्त भौतिक वस्तुओं का कारण और समस्त प्राणी जीवन का आधार है लेकिन अब लोग इस बात को महत्व नहीं दे रहे हैं. अफसोस के साथ कहना होगा कि भारत (India) समेत पूरी दुनिया तब से अब तक इस अमूल्य धरोहर को सहेजने में विफल रही है. इसी वजह से हर साल विश्व जल दिवस (World Water Day) मनाया जाता है.
कब हुई विश्व जल दिवस मनाने की शुरुआत
दुनिया को पानी की जरूरत से अवगत कराने के मकसद से संयुक्त राष्ट्र ने विश्व जल दिवस World Water Day मनाने की शुरुआत की थी. साल 1992 में रियो डि जेनेरियो में आयोजित पर्यावरण तथा विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCED) में विश्व जल दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी, जिसका आयोजन पहली बार साल 1993 में 22 मार्च को हुआ था.
क्या है विश्व जल दिवस मनाने का उद्देश्य
दुनिया को पानी बचाना कितना जरूरी है, ये हमारा मूलभूत संसाधन है, इससे कई काम संचालित होते हैं और इसकी कमी से ज्यातार क्रिया कलाप ठप हो सकते हैं जोसी महत्वपूर्ण बातों को समझाना ही इसकी उद्देश्य है. लोगों को बताना कि पानी के बिना उनके अस्तित्व पर संकट गहरा सकता है- यही इसका मूल उद्देश्य है.
विश्व जल दिवस 2021 की थीम
हर साल विश्व जल दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल की थीम- वेल्यूइंग वॉटर valuing water है, जिसका लक्ष्य लोगों को पानी का महत्व समझाना है. दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल पाता और फिर लोग गंदा पानी पीकर कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करते हैं.
ऐसे मनाया जाता है विश्व जल दिवस
हर साल विश्व जल दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. भाषण, कविताओं और कहानियों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण और इसका महत्व समझाने की कोशिश की जाती है. तमाम तरह की तस्वीरें और पोस्टर साझा किए जाते हैं जिनका लक्ष्य लोगों को पानी की महत्वता समझाना होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मार्च को जल शक्ति अभियान (Jal Shakti Abhiyan) 2021 की करेंगे शुरुआत
विश्व जल दिवस (World Water Day) के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मार्च को जल शक्ति अभियान (Jal Shakti Abhiyan) 2021 की शुरुआत करेंगे. इस का थीम वेयर इट फॉल्स, वैन इट फॉल्स होगा. ये अभियान 22 मार्च से 30 नवंबर तक चलेगा इस दौरान सभी शहरी और ग्राणीण क्षेत्रों के लोगों को जागरुक किया जाएगा और ये बताया जाएगा की किस तरह से वह जल बचाकर अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं. इसे लोगों की भागीदारी के माध्यम से जमीनी स्तर पर जल संरक्षण के लिए एक जन आंदोलन के रूप में लॉन्च किया जाएगा. इसका उद्देश्य सभी हितधारकों को बारिश के पानी के भंडारण को सुनिश्चित करने के लिए जलवायु परिस्थितियों और उप-समतल क्षेत्रों के लिए उपयुक्त बारिश का पानी संरक्षित करना है.
PM Modi will launch ‘Jal Shakti Abhiyan: Catch the Rain’ campaign on World Water Day on 22nd March at 12:30pm via video conferencing. The campaign will be implemented from 22nd March to 30th November: Prime Minister's Office pic.twitter.com/myslG8tM91
— ANI (@ANI) March 21, 2021
Tomorrow, on World Water Day, the 'Catch the Rain’ Movement would be launched at 12:30 PM. This movement will take place across India based on the theme of 'catch the rain, where it falls, when it falls.’ It will strengthen water conservation efforts happening in our country.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2021