कलक्ट्रेट पर धरने पर बैठे JRE के छात्र, प्रबंधन की आपसी खींचतान में सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में, एबीवीपी ने ज्ञापन सौंपा
ग्रेटर नोएडा : कॉलेज प्रशासन की आपसी खींचतान और जवाब न मिलने पर आज एक बार फिर नॉलेज पार्क 4 स्थित JRE के छात्रों ने कलक्ट्रेट का रुख किया। सैकड़ों की संख्या में छात्र डीएम ऑफिस पहुंचे और धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना है कॉलेज प्रबंधन के दो साझेदारों की आपसी खींचतान में सैकड़ों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
पिछले तीन दिन से एक भी कक्षाएं नहीं चल रही हैं। वेतन न मिलने पर फैकल्टी ने काम काज ठप कर दिया है। इन सब का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है जिन्होंने अपनी पूरी फीस दे रखी है। छात्रों को अपना भविष्य अधर में लटकता नज़र आ रहा है। छात्रों को अब सिर्फ प्रशासन का भरोसा है। छात्रों ने प्रशासन से मुद्दे को सुलझाने की गुहार लगाई है। बता दें JRE कॉलेज एकेटीयू से मान्यता प्राप्त है और यहां बीटेक की पढाई होती है।
इधर इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कहा है वो किसी भी कीमत पर छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देगा। इस सम्भन्ध में परिषद् ने डीएम गौतमबुद्धनगर को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
इस मुद्दे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सदर अंजनी कुमार से मुलाकात की। जिसमें समस्या सुनने के बाद नगर अध्यक्ष अभिषेक भाटी, जिला संयोजक चेतन, ऋषभ शर्मा समेत जेआरई के छात्र शामिल थे। एसडीएम ने प्रबंधन से संपर्क कर जल्द ही समस्या सुलझाने का आश्वाशन दिया है।