Kerala Election 2021: केरल के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर आज राहुल गांधी, प्रचार अभियान को करेंगे तेज
नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान के तहत सोमवार को केरल पहुंचेंगे। राहुल गांधी दो दिनों के दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस की तरफ से रविवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई। 140 सदस्यीय केरल विधानसभा के लिए चुनाव 6 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को नतीजे आएंगे।
इस दौरान राहुल कई जिलों में आयोजित जनसभाओं में हिस्सा लेंगे। इससे पहले 24 फरवरी को राहुल गांधी केरल के दौरे पर थे। तब उन्होंने केरल के कोल्लम में मछुआरों के मुलाकात की और उनके साथ समुद्र में छलांग भी लगाई थी।
Shri @RahulGandhi will be in Kerala tomorrow to begin a two day visit to the State. Watch him live on our social media channels.
Insta: https://t.co/C0Mr9TibFF pic.twitter.com/oFtRxfokIa
— Congress (@INCIndia) March 21, 2021
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 91 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के सहयोगी दलों में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, पीजे जोसेफ की अगुवाई वाली केरल कांग्रेस ईसाई बहुल कोट्टायम-इद्दकी बेल्ट में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगा, यूडीएफ बैनर के तहत, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।