ट्रिपल तलाक मिलने पर महिला ने कहा, पति के खिलाफ दर्ज करो एफआईआर
ग्रेटर नोएडा : सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रिपल तलाक को असवैंधानिक करार दिए जाने के बावजूद तलाक देने का मामला थम नहीं रहा है। इस बार जारचा की एक महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। दो बच्चियों की माँ ने इस मामले की शिकायत डीएम गौतमबुद्धनगर बी.एन. सिंह से करते हुए खुद के लिए इन्साफ माँगा है।
पीड़ित महिला का कहना है उसकी 13 साल पहले जारचा के ही रहने वाले मोहम्मद मियां से शादी हुई थी। उसकी दो लड़कियां है। लड़का पैदा न होने पर उसके ससुरालवाले उससे नाराज़ रहने लगे। उसके पति ने दहेज में ₹5 लाख और कार की मांग कर दी। और तो और पति अक्सर महिला के साथ मारपीट भी करने लगा। उसके इस कृत्य में उसका जेठ, जेठानी भी शामिल हैं।
बीते अप्रैल माह में वो परेशान हो कर अपने मायके आ गई। बीते 24 अगस्त की सुबह उसके पति ने उसके मायके के दरवाजे पर आ कर तीन तलाक का फरमान सुना दिया और घर में दूसरी औरत ले आया। जब मेरे मायके वाले ससुराल जा कर बात करनी चाही तो जवाब मिला जो करना है कर लो या नहीं तो सुप्रीम कोर्ट जाओ । इसके बाद वो 28 अगस्त को अपनी बच्चियों के साथ ससुराल गयी तो उसके जेठ और पति ने तलवार और हथियार निकाल लिए और उन्हें दौड़ा दिया। उसके साथ मारपीट की गई।
महिला का आरोप है जारचा थाना में जब वो शिकायत ले कर गई तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। अब पीड़ित ने डीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए जारचा थाना में मुकदमा दर्ज कराने का अनुरोध किया है।
इस सम्बंध में एसएचओ जारचा शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है पीड़िता और इनके परिजनों ने थाने पर कोई शिकायत नही की संपर्क किया गया है। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।