‘परीक्षा पे चर्चा’ में प्रधानमंत्री मोदी संग संवाद करेंगी दादरी की प्रतीक्षा कौशिक
Pariksha Pe Charcha 2021 : ‘परीक्षा पे चर्चा 2021’ कार्यक्रम के दौरान दादरी के सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा प्रतीक्षा कौशिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद करेंगी। इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री खुद प्रतीक्षा के सवालों के जवाब देंगे। ऑनलाइन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रतीक्षा को प्रधानमंत्री से संवाद करने वाले होनहारों में स्थान मिला है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने होनहार बिटिया की पूरी डिटेल जुटा ली है। अफसरों के अनुसार, मार्च के तीसरे सप्ताह में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, अभी कार्यक्रम की तिथि और आयोजन स्थल तय नहीं हो सका है।
‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से देशभर से 2000 छात्र व छात्राओं का चयन किया जाना है। उत्तर प्रदेश के लिए 350 छात्रों का कोटा निर्धारित किया गया है। इन छात्रों से प्रधानमंत्री सीधा सवाल करेंगे। इसे लेकर 18 फरवरी से 14 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम के माध्यम से छात्राओं का चयन किया गया है। जिले से दादरी के सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं में अध्ययनरत छात्रा ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में दमखम दिखाकर प्रतिभाशाली छात्रों में अपना नाम शामिल किया है।
एनसीईआरटी करेगी सवालों का चयन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 22 फरवरी को डीआईओएस को निर्देश जारी किए कि विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्रश्नों का चयन एनसीईआरटी द्वारा किया जाएगा। पूर्व में जिन छात्रों का चयन किया गया है, उन्हें विभिन्न मीडिया चैनल्स ने अपने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
परिजन बोले- बेटी पर गर्व
प्रतीक्षा के चयन की जानकारी मिलने पर डीआईओएस दादरी स्थित स्कूल पहुंच गए। उन्होंने परिजनों से भी बेटी के चयन को लेकर बातचीत की। डीआईओएस ने बताया कि परिजनों ने बिटिया के चयन पर गर्व जताया है। इससे जिले का नाम भी रोशन होगा। परिजनों ने जानकारी दी कि वह मूल रूप से बुलंदशहर के कस्बा जहांगीराबाद के रहने वाले हैं।
”परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए दादरी के सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली प्रतीक्षा कौशिक का चयन हुआ है। इस संबंध में उसके परिजनों और स्कूल प्रबंधन से बातचीत हुई है। अभी कार्यक्रम की तिथि और उसके स्थान की जानकारी नहीं है।” -धर्मवीर सिंह, डीआईओएस