आज राहुल की असम रैली, चाय के बागानों का भी लेंगे जायजा
पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है और राज्य में अपनी सत्ता जमाने के लिए राजनैतिक पार्टियां हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसी सिलसिले में आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी असम में चुनावी रैली करेंगे। राहुल गांधी असम में छात्रों से भी बातचीत करेंगे और चाय के बागानों में काम करने वाले लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे राजनैतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। वहीं शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी असम में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी कॉलेज के छात्रों के साथ भी बातचीत करेंगे और चाय के बागानों में काम करने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे। इधर चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार को लगातार झटके मिलते जा रहे हैं। अब शिशिर अधिकारी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।