रुद्राक्ष वैसोया का जीवन बचने के लिए मिहिर सेना आया आगे
ग्रेटर नोएडा। मिहिर सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने नोएडा के रहने वाले बच्चे रुद्राक्ष वैसोया की असाध्य बीमारी स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी- टू से पीड़ित को इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है मिहिर सेना से ने मांग की है कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य अनुदान देती है तो रुद्राक्ष वैसोया का जीवन बच सकता है गौतम बुध नगर में रहने वाले 3 वर्षीय बच्चे रुद्राक्ष को एक असाध्य बीमारी हो गई है जो रेयरेस्ट आफ रेयर है , केवल अभी तक भारत में यह दूसरा बच्चा है इस को बचाने के लिए इंजेक्शन की आवश्यकता है जिसका बाजार मूल्य ₹18 करोड़ है घर का मुखिया पिता होता है वैसे ही राज्य का मुखिया मुख्यमंत्री यह रकम बहुत बहुत बड़ी है और यह परिवार बहुत गरीब है गौतम बुध नगर के तीनों विधायक और सांसद भी इस बच्चे को बचाना चाहते हैं पूरा जिला ही नहीं अपितु पूरा गुर्जर समाज इस बच्चे को बच्चे के लिए परेशान हैं इससे असाध्य बीमारी से पीड़ित बच्चे को बचाने के लिए मैहर से ना आपसे मांग करती है कि जनहित में इस बीमारी को असाध्य से असाध्य श्रेणी में डालकर जिला गौतम बुध नगर की तीनों प्राधिकरण से 6-6 करोड रुपए इस बच्चे के इलाज में देने के लिए आदेशित करें। तीनों अथॉरिटी इस बच्चे रुद्राक्ष को गोद लेकर इस की जान बचाई क्योंकि यह तीनों पार्टियां इस जिले में मुनाफा कमा रही हैं और विकास के साथ-साथ जिले के लोगों के विश्वास कायम रखना भी उनकी जिम्मेदारी है वीर सेना प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करती है इस बच्चे को बचाने के लिए आगे आए और इसकी सहायता करें।
इस मौके पर मिहिर सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहताश जी परदेस अध्यक्ष अनिल चौधरी जी प्रदेश महासचिव चमन नगर जिलाध्यक्ष रविन्द्र गौतम कनक जैनआदि मौजूद रहे