अब कोई प्यार नहीं करता कहकर कर लिया सुसाइड
गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में लिव-इन में रहने वाली युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवती ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया। उसमें पापा और प्रेमी को बहुत प्यार करने की बात कही है। साथ ही उसने कहा है कि अब उसे कोई खुशी नहीं मिल रही है, इसलिए वह जान दे रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विजयनगर थानाक्षेत्र में क्रासिंग रिपब्लिक स्थित एक सोसायटी में दिल्ली निवासी 28 वर्षीय युवती अपने दोस्त के साथ रहती थी। युवती का दोस्त एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करता है। जबकि युवती ऑनलाइन कपड़े व अन्य सामान बेचने का काम करती थी। मंगलवार की शाम को उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विजयनगर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि युवती ने सुसाइड करने से पहले एक वीडिया बनाई। वीडियो में वह सुसाइड करने की बात कर रही है। वह बोल रही है कि अब मुझे किसी भी चीज से खुशी नहीं मिल रही है। मैं परेशान हो चुकी हूं। अब मुझे कोई प्यार भी नहीं करता है। जबकि मैं सबको प्यार करती हूं। आगे उसने कहा है कि पापा मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। अपने दोस्त का नाम लेकर भी बोल रही है कि मैं आपको भी बहुत प्यार करती हूं। अब मैं किसी भी बात से खुश नहीं हूं। इसलिए सुसाइड कर रही हूं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है।