दादरी : अन्त्योदय मेला में लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उठाया लाभ
ग्रेटर नोएडा : डीएम बी.एन. सिंह के नेतृत्व में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज दूसरे दिन भी दादरी ब्लाक के मिहिर भोज इण्टर कॉलिज में अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र एवं सरकार के 100 दिन के सम्बन्ध मे किये गये विकास कार्यो की चित्र प्रदर्शनी का दर्शको के द्वारा लाभ उठाया गया।
मेले में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, श्रम, उद्यान, कृषि, बैंकर्स, ग्रामीय विकास, खेल, बीएसए, कौशल विकास, आंगनबाडी एवं कार्यक्रम, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक आदि विभागों के माध्यम से अपनी भव्य स्टॉल लगाकर आने वाली जनता को अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी सरलता के साथ उपलब्ध करायी।
आयोजित अन्त्योदय मेले एवं प्रदर्शनीे में सूचना विभाग के माध्यम से सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराते हुय सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी जनता तक पहुॅचाते हुये व्यापक प्रचार प्रसार किया।
मेले में आज का मुख्य आर्कषण ऑगनबाडी कार्यकत्रियों के द्वारा कुपोषण पर आधारित लोक गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से उन्होंने कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने एवं बच्चों की खान-पान के सम्बन्ध में कुपोषित बचूं के अभिभावकों को संदेश दिया।
सूचना विभाग के द्वारा आयोजित मेले में फसल ऋण मोचन योजना से सम्बन्धित फोल्डर एवं कलैण्डर का वितरण जनसामान्य में किया गया, ताकि इस योजना का लाभ सभी किसानों तक पहॅुच सके।
मेले में जिला विकास अधिकारी डॉ. रामआसरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकन्द प्रसाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी दादरी हेमेन्त सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नेहा सिंह, श्रम विभाग के अधिकारी, चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं अन्य विभागीय विभागीय के द्वारा भाग लेकर मेले को सफल बनाया गया।