दादरी में शांति समिति की बैठक में अधिकारीयों ने की अपील, सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये ईद
ग्रेटर नोएडा : आगामी 2 सितम्बर को होने वाले ईद-उल-जुहा त्यौहार के मद्दे नजर एसडीएम दादरी अमित कुमार और सीओ दादरी पियूष कुमार की अध्यक्षता मे दादरी कोतवाली पर कस्बावासियों के साथ आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अमित कुमार ने कहा भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार सौहार्द पूर्ण वातावरण मे मनाया जाये।
उन्होनें सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगर किसी असामाजिक तत्व द्वारा किसी प्रकार माहौल खराब करने का प्रयास किया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
सीओ दादरी पियूष कुमार ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की कि त्यौहार के दिन कुछ युवकों द्वारा बाइकों पर शोर-शराबा करते हुए घूमते देखा जाता है, हम सभी को मिलकर इस पर अंकुश लगाना चाहिए। बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए समाज के लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए।
दादरी कोतवाली प्रभारी राम सेन सिंह ने कहा कि गांवों में एक समिति का गठन किया जायेगा जिसके माध्यम से अवैध कार्यां व असामाजिक लोगों की जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। —- रिपोर्ट : वक़ार अहमद