ग्रेटर नोएडा: नेह नीड़ फाउंडेशन मेरठ उठायेगा ग्रेटर नोएडा के सात बच्चों की आवासीय शिक्षा का खर्च
मेरठ स्थित सामाजिक संस्था नेह नीड़ फाउंडेशन ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के दस बड़े महानगरों से नि: शुल्क आवासीय शिक्षा हेतु 42 अभावग्रस्त बच्चों का चयन किया है, जिसमें ग्रेटर नोएडा के सात बच्चों हैबतपुर से अर्श, भूपेश व शिवांशु, ऐच्छर से आयुष, उज्ज्वल, नवीन एवं गामा 2 से देव कुमार हैं.
इन बच्चों के लिए माधव कुँज, शताब्दी नगर मेरठ स्थित छात्रावास एवं राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर में नि: शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है. संस्था ने अभावग्रस्त किन्तु मेधावी विद्यार्थियों के चयन हेतु आवेदन मंगाकर मेरठ में पाँच दिवसीय शिविर लगाया था, जिसमें 124 संक्षिप्त सूचीबद्ध विद्यार्थियों की 4 लिखित प्रश्न पत्रों एवं 19 अन्य गतिविधियों के द्वारा छात्रों को अंक प्रदान करके मेरिट सूची बनाकर 42 छात्रों का चयन किया है. सभी मेधावी छात्रों को नया सत्र प्रारंभ होने से पूर्व छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु 25 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है.