दिल्ली के स्कूलों में 1 अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र
कोरोना से बचाव के तहत राजधानी दिल्ली के स्कूल अभी तक पूरी तरह से नहीं खुले हैं, लेकिन ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इस बीच शिक्षा निदेशालय ने नए शैक्षणिक सत्र शुरू करने को लेकर तस्वीर साफ की है। जिसके तहत दिल्ली के स्कूलों में कक्षा तीन से 9वीं तक के छात्रों के लिए 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र होगा। वहीं 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 1 जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।
शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को परीक्षा, परिणाम और नए शैक्षणिक सत्र को लेकर मंगलवार को समयसारणी जारी की है। निदेशालय ने सरकारी स्कूलों के साथ ही वित्त पोषित, एनडीएमसी स्कूलों के लिए यह समयसारणी जारी की है।
कक्षा तीन से 8वीं तक के छात्रों के नतीजे 31 मार्च को जारी होंगे
शिक्षा निदेशायल ने जारी आदेश में कक्षा तीन से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए परीक्षा और परिणाम तारीखों की घोषणा की है। जिसके तहत 1 मार्च से 15 मार्च तक छात्रों को असाइनमेंट और प्रोजेक्ट दिए गए थे। अब इसके बाद 25 मार्च तक ऑनलाइन इनके अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। वहीं कक्षा 3 से 8वीं तक के छात्रों का परिणाम 31 मार्च को जारी किया जाएगा।
9वीं और 12वीं तक के छात्रों के लिए 20 मार्च से प्री बोर्ड और अर्ध वार्षिक परीक्षा
निदेशालय की तरफ से जारी समयसारणी के मुताबिक कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए 20 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक अर्धवार्षिक और प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों के परीक्षा परिणाम 15 जून को जारी किए जाएंगे। जिसके बाद 10वीं से लेकर 12वीं कक्षाओं के छात्रों का नया सत्र जुलाई से शुरू किया जाएगा।