Coronavirus Cases Rise: महाराष्ट्र में 17 हजार से ज्यादा केस, स्कूल बंद, कर्फ्यू लागू..

नई दिल्ली ;  भारत में कोरोना वायरस की महामारी की दूसरी वेव आए दिन गंभीर आंकड़े दिखा रही है। मंगलवार को महाराष्ट्र में 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र को केंद्र सरकार ने दूसरी वेव की शुरुआत बताया है। हालात देखते हुए न सिर्फ राज्य में बल्कि देश के दूसरे हिस्सों में जरूरी कदम उठाए जाने लगे हैं।
मुंबई में बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) ने शिक्षकों से घर से काम करने को कहा है और मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र में स्कूलों को बंद किए जाने का निर्देश जारी किया गया है। पंजाब में बोर्ड परीक्षाओं को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे।

 1.14 करोड़ के पार मरीजों की संख्या
पूरे देश की बात करें तो एक दिन में 24,492 पॉजिटिव मामलों के साथ मरीजों की कुल संख्या 1.14 करोड़ पार कर चुकी है। वहीं, 131 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 1.58 लाख पार कर चुकी है। लगातार छठे दिन मामलों में भारी तेजी के साथ ऐक्टिव केस 2.2 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा करेंगे। यह वर्चुअल बैठक दोपहर 12.30 बजे होगी।
‘महाराष्ट्र में सीमित सक्रियता’
एक केंद्रीय टीम ने महाराष्ट्र को कोरोना वायरस की दूसरी वेव करार दिया है और केंद्र सरकार से अपील की है कि राज्य से कड़े कदम उठाने को कहा जाए। टीम के मुताबिक कोरोना वायरस के मरीजों के कॉन्टैक्ट को ट्रेस, टेस्ट, आइसोलेट और क्वॉरंटीन करने में सीमित सक्रियता दिखाई दी है। शहरी और ग्रामीण, दोनों इलाकों में लोगों का व्यवहार कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए अनुकूल नहीं है। महाराष्ट्र में मंगलवार को 17,864 नए मामले सामने आए और 87 लोगों की मौत हो गई। कुल मामले 23.47 लाख पार कर चुके हैं और मरने वालों की संख्या करीब 53 हजार हो चुकी है।
BMC ने लागू किए नए नियम
BMC ने अपने अधिकारक्षेत्र में आने वाले स्कूलों से 17 मार्च से 50% रोटेशनल अटेंडेंस नियम लागू करने को कहा है। शिक्षक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर पढ़ाई कराएंगे और घर से काम करेंगे। गुजरात में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू का वक्त दो घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यहां रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा जो पहले रात 12 बजे से शुरू होता था।
मध्य प्रदेश के कई शहरों पर कड़े नियम
मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। राज्य दूसरे 10 शहरों- जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बेतुल और खरगौन में रात के 10 बजे के बाद दुकानें बंद रहेंगी। होली पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे। महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की थर्मल-स्क्रीनिंग की जाएगी और एक हफ्ते के लिए आइसोलेट किया जाएगा।

यह भी देखे:-

कोरोना वायरस के विभिन्न वैरियंट के खिलाफ असरदार है भारत की स्वदेशी COVAXIN, आइसीएमआर की स्टडी में दा...
लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सहित कई पर मुकदमा, आगजनी व पुलिस से खींचत...
सामाजिक कर्तव्यों को निभाते हुए महक ने प्रवेश किया अपने दाम्पत्य जीवन में
जाम लगाकर ट्रैफ़िक रोकने पर सुखवीर खलीफा और 28 किसान नामजद और 200 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज एफआइआर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण : नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर हादसे रोकेंगे रस्सी नुमा तार वाले बैरियर
सपा ने एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया
ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो सेंटर आयुर्योग एक्सपो 2019 का आगाज
जहांगीरपुर : गणेश पूजन के साथ रामलीला का मंचन शुरू
कोरोना का कहर : अब रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनना दंडनीय अपराध, लगेगा 500 रुपये तक का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा : ग्रांड वेनिस मॉल का आवंटन रद्द करने के निर्देश
Weather Update: अगले हफ्ते देश के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान, हिमाचल के लिए अलर्ट
हैप्पी क्लब ने दिहाड़ी मजदूरों में वितरित किये खाद्य सामग्री
मुख्यमंत्री योगी लेंगे मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय : राधामोहन सिंह
PRAYAGRAJ POLICE: साथ पढ़ाई, दोस्ती, प्यार और फिर यौन शोषण ,किया ब्लैकमेल, ,वीडियो कर दी वायरल, आरो...
पायनियर क्रिकेट क्लब ने जीता 24वां कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल टूर्नामेंट, एस्टर क्रिकेट अकादमी को 7 वि...
गृह कलेश के चलते पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी पर लटक कर दे दी जान