संस्कार: स्कूल की जितनी जिम्मेदारी अभिभावकों की भी उतनी ही हिस्सेदारी, पढें ये विशेष ख़बर
स्कूल जाना हर बच्चे का सपना होता है और अपने बच्चे को स्कूल जाते देखना हर अभिभावक का सपना होता है, लेकिन क्या सिर्फ़ स्कूल भेज देने से हमारी जिम्मेदारी ख़त्म हो जाती है। नही! ऐसा बिल्कुल नही है, स्कूल्स के साथ साथ अभिभावकों की भी बराबर की जिम्मेदारी होती है कि वो अपने बच्चों को घर मे कैसा माहौल देते है। आइये कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण बिंदु है जो सभी अभिभावकों को ज़रूर जानने चाहिए। अगर आप भी एक अभिभावक है और आपका बच्चा स्कूल जा रहा है तो ये बिंदु आपके लिए भी बहुत ज़रूरी है।
- शाम 8:00 बजे तक टीवी बंद कर दें। टीवी पर आठ बजे के बाद ,आपके बच्चे से ज्यादा महत्वपूर्ण
कुछ नहीं होता है।
2. अपने बच्चे की स्कूल डायरी देखने के लिए, 30-45 मिनट निकालिए। उसके गृहकार्य पूरे कराइये।
3. रोज सभी विषयों में उनका प्रदर्शन देखिए, उन विषयों का खास ध्यान रखिए, जिसमें वह अच्छा नहीं कर रहा है।
4. उनकी बुनियादी शिक्षा भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
5. उन्हें रात को 10:00 बजे तक सोने, और सुबह 6:00 बजे उठने की आदत डालिए।
6. अगर आप किसी पार्टी/सामाजिक आयोजन में जाते हैं और बच्चों के साथ देर रात तक लौटते हैं
तो अगले दिन बच्चे को आराम करने दीजिए (स्कूल मत भेजिए) अगर आप चाहते हैं कि, बच्चा अगले दिन स्कूल जा तो रात 10:00 बजे तक घर लौट आइए।
7. अपने बच्चे में पौधे लगाने, और उनका ख्याल रखने की आदत का विकास कीजिए।
8. सोने के समय अपने बच्चों को वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप, डॉ बी आर अम्बेडकर,
की जीवन गाथा और संघर्ष की कहानियां जरूर सुनाए
9. हर साल गर्मी की छुट्टी में अपने बजट के अनुसार कहीं घूमने जाइए। इससे वे अलग लोगों के साथ और अलग जगहों पर रहना सीखते हैं।
10. अपने बच्चे की प्रतिभा का पता लगाइए और उसे इसको निखारने में सहायता कीजिए वह किसी विषय, संगीत, खेल, अभिनय, चित्रांकन, नृत्य आदि में दिलचस्पी रख सकता है। इससे उसका जीवन आनंददायक हो जाएगा।
11. उसे सिखाइये कि, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए कम से कम गर्म चीजें प्लास्टिक में उपयोग न करें
12. हर रविवार कोशिश कीजिए कि, खाने की कोई ऐसी चीज बनाएं जो उन्हें पसंद है। उन्हें इसमें अपनी मदद करने के लिए कहिए उन्हें अच्छा लगेगा, और अपना काम खुद करने की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा
13. प्रत्येक बच्चा जन्म से वैज्ञानिक होता है, उसके पास ढेरों सवाल होते हैं मुमकिन है हम जवाब न दे पायें पर जानकारी न होने के कारण हमें सवाल पर गुस्सा नहीं दिखाना चाहि उत्तर पता करने की कोशिश कीजिए और उन्हें बताइए
14 . उन्हें अनुशासन और जीने के बेहतर तरीकों के बारे में बताइए। सही गलत के बारे में समझाइए
15. दाखिले के लिए किसी स्कूल के सर्वश्रेष्ठ होने संबंध में निर्णय कॉरपोरेट स्कूल या पास प्रतिशत ज्यादा होने या परिचितों, पड़ोसियों की सिफारिश या सरकारी स्कूल या ‘कम बजट वाला स्कूल होने के आधार पर मत कीजिए । सबसे अच्छा स्कूल वह है, जो आपके बजट के लिहाज से उपयुक्त हो। भविष्य में आपको बच्चे की शिक्षा परज्यादा खर्च करने की जरूरत है।
इसलिए आपको आज कुछ पैसे बचाने की जरूरत है ,इसके अलावा दूसरे खर्चे तो हैं ही।
इसलिए योजना सोच समझकर बनाइए।
16. उनमें खुद पढ़ने और सीखने की आदत डालिए।
17. उन्हें मोबाइल फोन का उपयोग न करने दिया जाए, आवश्यक होने पर अपनी देख-रेख में ही
मोबाइल का उपयोग करने दिया जाए।
18. बच्चे को अपने काम में सहायता करने के लिए कहिए इसमें खाना बनाना, आस-पास की सफाई करन चीजों को व्यवस्थित करना शामिल है।
19. बच्चों मे दृढता, स्वावलंबी एवं मितव्ययता के गुणों का समावेश करना चाहिए , जीवन बहुत अनिश्चत है, विपरीत परिस्थितियों मे यही गुण उसे काम आते हैं
20. सबसे महत्त्वपूर्ण कि, हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देने चाहिए
ताकि वो जीवन में सफल और जिम्मेदार इन्सान बन सके।
21. बच्चों मे नियमित ध्यान और व्यायाम करने की आदत डालनी चाहिए