हथियारबंद बदमाशों ने दो ट्रक चालकों को लूटा
ग्रेटर नोएडा । शहर में बदमाश बेख़ौफ़ होकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात शहर के दो थाना क्षेत्रों में हथियारबंद बदमाशों ने दो जगहों पर ट्रक चालकों से नगदी व मोबाइल फोन लूट लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सूरजपुर क्षेत्र के औद्योगिक विहार में स्थित अनमोल बिस्कुट फैक्ट्री के सामने संदीप नामक ट्रक चालक बीती रात को अपना ट्रक लेकर खड़ा था तभी बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश वहां पर आये। बदमाशों ने हथियार के बल पर संदीप से 13 हजार रूपए नगद, दो मोबाइल फोन व पर्स लूट लिया।
इधर थाना कासना क्षेत्र के एच्छर चैकी के पास से इन्हीं बदमाशों ने ट्रक चालक तूफान सिंह से हथियार के बल पर 10 हजार रूपए की नगदी व अन्य सामान लूट लिया। सीओ 1 ग्रेटर नोएडा अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।