गोकशी में वांटेड ईनामी गैंगस्टर पुलिस एनकाउंटर में घायल , फरार बदमाश गिरफ्तार
सेक्टर 151, जेपी अमन के पास नॉलेज पार्क पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश घायल, एक फरार, कांबिंग की के बाद गिरफ्तार। घायल को इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।
घायल बदमाश ने अपना नाम चमन बताया जो अनूपशहर जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। शातिर गोकशी करने वाला अपराधी है। यह नॉलेज पार्क से भी गोकशी में वांटेड था और इस पर 25000 रुपये का इनाम भी था। इस पर आधा दर्जन से अधिक गोकशी के मुकदमे हैं और यह गैंगस्टर में भी जेल जा चुका है। यह संभल और अनूपशहर से पूर्व में जेल जा चुका है।
दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार। बदमाशों से एक होंडा सिटी कार, दो तमंचे ,कारतूस रस्सी ,चाकू ,गड़ासा, बेहोश करने वाला इंजेक्शन आदि बरामद। दूसरे बदमाश ने अपना नाम नाजिम बताया वह भी बुलंदशहर का रहने वाला है.
*आज दिनांक 16/03/2021 को थाना नाॅलेज पार्क और गौकश बदमाशों के बीच थाना क्षेत्र के सेक्टर 151, जेपी अमन के पास हुई पुलिस मुठभेड के दौरान 01 बदमाश चमन निवासी अनूपशहर जनपद बुलंदशहर को गोली लगने के कारण घायल अवस्था में व एक अन्य बदमाश नाजिम निवासी बुलंदशहर को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश शातिर गौकशी करने वाला अपराधी है एवं थाना नॉलेज पार्क से भी गौकशी में वांटेड था बदमाश पर 25000 रूपये का इनाम भी था। घायल बदमाश के ऊपर आधा दर्जन से अधिक गौकशी के मुकदमे दर्ज हैं और यह गैंगस्टर में भी जेल जा चुका है। बदमाशों के कब्जे से एक होंडा सिटी कार, 02 तमंचे मय कारतूस, रस्सी, चाकू, गंडासा व बेहोश करने वाला इंजेक्शन आदि बरामद किया गया है। घायल बदमाश को इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा जा रहा है। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*