सीनियर नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर रही
जमशेदपुर टाटा नगर में 11 मार्च से 14 मार्च 2021 तक सीनियर नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन रोल बॉल फ़ेडरेशन ओफ इण्डिया व झारखण्ड रोल बॉल संघ के माध्यम से हुआ था ।
जिसमे भारत के 21 राज्यों की बालक व बालिका टीम ने भागीदारी की ।
उत्तर प्रदेश की टीम ने नेशनल दूसरा स्थान प्राप्त कर खिलाड़ियों ने रजत पदक जीते ।
उत्तर प्रदेश की 12 खिलाड़ियों की सीनियर टीम में अल्फ़ा 2, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर निवासी मिलिन्द शर्मा भी शामिल रहे ।
जिसमें मिलिन्द शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाते उत्तर प्रदेश को जिताया ।
मिलिन्द का चयन R V S इंटरनेशनल स्कूल फ़तेहपुर ज़िले में 28 फ़रवरी 2021 को हुआ था ।
उत्तर प्रदेश में चयन प्रक्रिया में भिन्न भिन्न जिलो के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भागीदारी की थी ।
जिसमें बेहतरीन प्रद्रशन के आधार पर मिलिंद शर्मा का सीनियर बालक टीम में सम्मिलित हुआ ।
नेशनल में उत्तर प्रदेश की टीम ने
पहले मैच में केरल को 11/1 से हराया।
दूसरे मैच में चंडीगढ़ को 15/1 से हराया ।
तीसरे मैच में तमिलनाडु को 10/0 से हराया ।
चौथे मैच में असम को 9/0 से हराया ।
क्वॉर्टर फ़ाइनल में दिल्ली को 8/3 से हराया ।
सेमीफ़ाइनल में गुजरात को 5/2 से हराया ।
फ़ाइनल मैच में महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश 5/6 से हारकर दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
उत्तर प्रदेश की इस जीत के लिए गौतम बुद्ध रोल बॉल संघ के ज़िला सचिव रजनीकान्त ठाकुर व गौतमबुद्ध ज़िला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष देवेंद्र नागर में सभी खिलाड़ियों को बधाई दी ।
वापिस आने पर मिलिन्द शर्मा व परिजनों का स्वागत किया जाएगा ।