सपा नेताओं का दल मिला रुद्राक्ष से,स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी 2 नामक गंभीर बीमारी से है पीड़ित
स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी 2 नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित तीन वर्षीय रुद्राक्ष से मिलने सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे सपा नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बरौला पहुंचे। रुद्राक्ष के पिता कपिल बैसोया ने कहा कि मेरा इकलौता बेटा गम्भीर बीमारी से लड़ रहा है और डॉक्टर ने इलाज का अनुमानित खर्च अठारह करोड़ बताया है जो उनके लिए असंभव है। जन प्रतिनिधियों से लेकर हर जगह अपनी फरियाद लेकर गए लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने सभी से मदद करने की गुहार लगाई। बात करते करते रुद्राक्ष के पिता भावुक हो गए
सपा नेता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि रुद्राक्ष गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और इलाज की लागत बहुत अधिक है ऐसे में मेरा स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह से आग्रह है कि वह सरकारी सहायता दिलाकर मासूम की जान बचाने का काम करें। बच्चे के इलाज के लिए विदेश से इंजेक्शन मंगाकर अगस्त तक हर हाल में लगवाने की आवश्यकता है । हम लोग भी अपने स्तर से सहायता मुहैया कराने का पूर्ण प्रयास करेंगे। इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं है इसलिए सभी से निवेदन है कि बच्चे व परिवार की सहायता के लिए आगे आएं।बच्चे की सहायता के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को जल्द पत्र लिखा जाएगा।
इस अवसर पर अर्जुन प्रजापति, अविनाश सिंह, मुमताज आलम मौजूद रहे।