बंगाल चुनाव: स्वपन दासगुप्ता को टिकट देना बना बीजेपी की सिरदर्द? कांग्रेस-TMC ने किया विरोध
रविवार को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के चुनावों के लिए 26 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस सूची में स्वपन दासगुप्ता का भी नाम शामिल था, जिन्हें तारकेश्वर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। स्वपन दासगुप्ता बीजेपी की ओर से राज्यसभा के नामित सदस्य भी हैं। हालांकि, अब यह नाम बीजेपी की लिए सरदर्दी बन सकता है क्योंकि टीएमसी और कांग्रेस दोनों ही स्वपन दासगुप्ता की उम्मीदवारी के विरोध में आ गए हैं। टीएमसी और कांग्रेस दोनों ही अब चाहती हैं कि दासगुप्ता की राज्यसभा सदस्यता को खत्म कर दिया जाए। टीएमसी इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाने की योजना बना रही है।
इस संबंध में राज्यसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने सभापति वेंकैया नायडू ने स्पष्टीकरण मांगा है। राज्यसभा सभापति को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस के चीफ विप जयराम रमेशा ने यह बताया कि दासगुप्ता ने चुनाव लड़ने से पहले न तो सदन से इस्तीफा दिया है और न ही उन्होंने कोई और पार्टी ही जॉइन की है।
बंगाल में 6 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए रविवार को बीजेपी ने 26 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था जिसमें स्वपन दासगुप्ता का नाम भी था।
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी आरोप लगाया था कि दासगुप्ता ने भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
महुआ मोइत्रा ने कहा था कि स्वपन दासगुप्ता पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जबकि संविधान की 10वीं अनुसूची कहती है कि अगर कोई राज्यसभा का मनोनीत सांसद शपत लेने और उसके 6 महीने के अंदर किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होता है उसे राज्यसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दे दिया जाएगा। दासगुप्ता को साल 2016 में शपथ दिलाई गई थी, जो अभी जारी है। अब उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए अयोग्य करार देना चाहिए।