INDvENG: बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला आज
विराट एंड कंपनी पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। पहले मैच में करारी हार के बाद टीम ने दूसरे मैच में हर विभाग में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। सलामी जोड़ी की टीम की समस्या अब भी बरकरार है। लोकेश राहुल लगातार दूसरे मैच में भी नाकाम रहे। हालांकि शिखर धवन की जगह आजमाए गए युवा ईशान किशन ने मौके पर चौका मारकर इस ओपनर की मुश्किलें बढ़ा दी है। अब देखना यह है कि कोहली, ईशान के साथ फिर राहुल पर ही दांव लगाते हैं या फिर पिछले दो मैचों से बेंच पर बैठे उपकप्तान रोहित शर्मा पर। भारत का लक्ष्य अक्तूबर में अपनी मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए सही संयोजन तलाशना है। पूरी संभावना है कि ईशान के साथ रोहित ओपनिंग करें।
ईशान ने किया शान से पदार्पण
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण शान के साथ किया। उन्हाेंने 32 गेंद में 56 रन की पारी खेलकर भारत को बेखौफ और उन्मुक्त बल्लेबाजी के नए फलसफे पर अमल करते रहने का हौसला दिया। राहुल के पहले ही ओवर में आउट होने के बावजूद किशन ने बिना विचलित हुए पहली ही गेंद पर आर्चर को चौका लगाकर भारतीय टीम के तेवर जाहिर कर दिए।