समसारा में “प्रतिभा की खोज” का आयोजन
समसारा स्कूल ने नन्हें-मुन्ने बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूल प्रमोशन कार्यक्रम ”प्रतिभा की खोज़’ का आयोजन किया । यह कार्यक्रम 6 मार्च से 13 मार्च तक चला । जिसमे अलग-अलग आयुवर्ग के बच्चो के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया । पोस्टर मेकिंग, सोलो डांस ऐड मैड ,योग की मुद्राएँ आदि गतिविधियों के माध्यम से बच्चो ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया । बच्चों के अंदर का आत्मविश्वास देखते ही बनता था | विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया । सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग दिन पर अभिभावकों को स्कूल में आमंत्रित किया गया और पुरस्कार से नवाजा गया और उनका उत्साहवर्धन भी किया गया । स्कूल प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने सभी प्रतिभागियों के अथक प्रयास की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।