एनटीपीसी दादरी में कोविड-19 जागरूकता प्रदर्शनी द्वारा लोगों को जागरुक किया गया।
कोविड -19 की रोकथाम एवं बचाव उपायों के बारे में कर्मचारियों, विद्युत नगरवासियों और आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से कोविड -19 जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन एनटीपीसी दादरी अस्पताल में 15 मार्च ,2021 को किया गया।प्रदर्शनी का शुभारंभ समूह महाप्रबंधक(दादरी) सी.शिवकुमार द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए समूह महाप्रबंधक ने इस जागरूकता अभियान की सराहना की औरकोविड-19 से बचाव करने के लिए लोगों से मास्क का प्रयोग करने , सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करनेऔर अच्छी तरह हाथ धोने की अपील की।समूह महाप्रबंधक ने लोगों से उत्साहपूर्वक कोविड-19 टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने का अनुरोध किया।
इस कोविड -19 जागरूकता प्रदर्शनी में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान लॉक डाउन की अवधि में एनटीपीसी दादरी द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों जैसे दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार, जिला गौतम बुद्ध नगर को सहयोग,मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण, आदि गतिविधियों को चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया।प्रबंधक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस)पंकज सक्सेना ने समूह महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों कोकोविड -19 गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती सी.पदमजा ने भी पदाधिकारियों और वरिष्ठ सदस्याओं के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस प्रदर्शनी में एनटीपीसी दादरी में कोविड-19 मैनेजमेंट वार्ड के प्रारूप और सुविधाओं का प्रदर्शन भी किया गया जहाँ मुख्य चिकित्साधिकारी(दादरी)डॉ. ए. जी. रिज़बूड ने समूह महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारियों कोएनटीपीसी दादरी अस्पताल में कोविड-19 मैनेजमेंट वार्ड ,तथा कोविड-19 के इलाज में एनटीपीसी के बहुमूल्य सहयोग की जानकारी दी।डॉ. रिज़बूड ने बताया कि कोरोना से बचाव करने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना ज़रूरी है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक(ओएंडएम-कोल्)देबाशीष दास,महाप्रबंधक(प्रचालन) बिधान चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक(एफएम)जी के मोहंती ,विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, एवं विद्युतनगरवासी उपस्थित रहे और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।एनटीपीसी दादरी में कोविड-19 टीकाकरण के लिए पधारे लोगों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।इस प्रदर्शनी के माध्यम से पधारे हुए विज़िटर्स को मास्क वितरित कर कोरोना के खतरे से बचाव उपायों के बारे में जागरूक भी किया गया।