स्पोर्ट्स एंकर संजना के साथ जसप्रीत बुमराह ने लिए फेरे
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ शादी कर ली है। मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दोनों की शादी की फोटो शेयर की हैं। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से पहले बुमराह ने टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। बुमराह ने शादी की तैयारियों के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था। संजना की बात करें तो वह स्पोर्ट्स एंकर हैं और स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ी हुई हैं। संजना और बुमराह ने कुछ समय डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया। बुमराह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
जानिए कौन हैं संजना गणेशन
संजना स्पोर्ट्स एंकर होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं। संजना शाहरुख खान की फैन हैं और आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चीयर करती नजर आ चुकी हैं, इसके अलावा वह केकेआर टीम के एक शो को भी होस्ट करती हैं। संजना काफी खूबसूरत हैं और साथ ही स्पोर्ट्स में उनकी काफी दिलचस्पी है।वह स्टार स्पोर्ट्स का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। संजना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर संजना के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
बुमराह की बात करें तो उन्होंने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। बुमराह अभी तक भारत के लिए 19 टेस्ट, 67 वनडे इंटरनेशनल और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। तीनों फॉर्मैट में उन्होंने क्रम से 83, 108 और 59 विकेट लिए हैं।