गाजियाबाद : डासना टोल प्लाजा पर कर्मचारी के साथ मारपीट कर लूटे पैसे

गाजियाबाद के डासना टोल प्लाजा पर रविवार की देर रात करीब दर्जन भर लोगों ने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट की। इस दौरान आरोपियों ने टोल के उपकरण और बूथ के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ईस्टर्न पेरिफेरल टोल प्लाजा पर रविवार की रात करीब 10:00 बजे दो टीसी अंकुश और कपिल (वाहन चालकों से टोल लेने वाले) के अलावा शिफ्ट इंचार्ज सूरजमल तथा सुपरवाइजर श्रीकांत मौजूद थे। बताया गया है कि तभी दादरी की तरफ से एक ब्रिजा गाड़ी आई। जिसमें बैठे युवक ने टोल देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर टोल कर्मी और युवक में कहासुनी हो गई। बाद में युवक बिना टोल दिए चला गया। बताया गया है कि इसके 20 मिनट बाद 4 बाइक पर करीब 10 युवक टोल पर पहुंचे और टोल कर्मी अंकुश के साथ मारपीट करने लगे। इससे जहां टोल पर मौजूद वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया, वहीं अन्य टोल कर्मचारी भाग खड़े हुए।

युवकों ने अंकुश के साथ जमकर मारपीट की और टोल उपकरणों के अलावा बूथ के शीशे तोड़ दिए। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने अंकुश की जेब में रखें 12 सौ रुपए भी लूट लिए। मारपीट करने के बाद सभी युवक फरार हो गए।मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में टोल के इंचार्ज राकेश पाठक निवासी डासना द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
बाइक सवार युवकों द्वारा टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल कर्मी के साथ की गई मारपीट और तोड़फोड़ का मामला टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है और उसके आधार पर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। मारपीट से घायल हुए अंकुश का पुलिस ने मेडिकल भी कराया है।

यह भी देखे:-

COVID-19: मुश्किल वक्त में मुकेश मासूम बने अपने गांव का सहारा
आनंद गिरि को ऑस्ट्रेलिया में छेड़खानी के आरोप में जाना पड़ा था जेल, जानिए पूरा मामला
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे बाबा दरबार में, षोडशोपचार पूजन के बाद उतारी आरती
बच्चों के भक्ति संगीत प्रतियोगिता से होगा विजय महोत्सव 2018 का आगाज , 11 अक्टूबर से रामलीला का मंचन
अब बनारस के घाट नोएडा की सड़कों पे देखिये
ग्रामों के विकास से देश सम्पूर्णता की ओर तेजी से अग्रसर होगा : धीरेन्द्र सिंह
तीसरी लहर की तैयारी: केंद्र सरकार ने कहा, 'बच्चे फैला सकते हैं कोरोना संक्रमण लेकिन...'
ऑटो एक्सपो - द मोटर शो 2023 का हुआ समापन, वाहनों के इस महाकुम्भ में उमड़ी रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों की भीड़...
नेफोवा के नेतृत्व में होम बायर्स ने किया प्रदर्शन , दी गिरफ्तार
ठिठुरन में रैन बिताने को प्राधिकरण ने बनाया बसेरा, 11 जगहों पर किए अलाव के इंतजाम
यूपी में चलता रहेगा आंधी-पानी का सिलसिला, आज उत्तरी इलाकों में बारिश के आसार
वाराणसी में गंगा का पानी हुआ हरा: BHU के वैज्ञानिकों ने जांच शुरू की, CPCB ने भी टेस्टिंग के लिए सैं...
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव 
Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में सिंधु की हार से रजत पदक की उम्मीदें टूटी, कांस्य पदक के लिए मुकाबला कल
चाइल्ड लाइन ने किया जागरूकता कार्यक्रम
लद्दाख में 19,300 फीट की ऊंचाई पर 52 किलोमीटर लंबी सड़क बनाकर BRO ने रचा इतिहास