क्राइम करने के फ़िराक में घूम रहे दो बदमाशों को कासना पुलिस ने दबोचा
ग्रेटर नोएडा : कासना पुलिस ने नटो की मढियां के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश आज सुबह चाकू के साथ गोलचक्कर के पास खडे थे और किसी वारदात को अंजाम दनेने के फिराक में थे। ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली दो बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फ़िराक में हैं। दोनों के पास चाकू है और नटों की मड़ैया के पास देखे गए हैं। जिसके बाद ऐच्छर चौकी इंचार्ज सतेंद्र राय ने अपनी टीम के साथ ने चेकिंग शुरू कर दी । इतने में ही एक स्कूटी पर जा रहे दो लोगों को रोक कर पुलिस ने जब उनकी जांच की तो उनके पास से दो अवैध चाकू बरामद मिला ।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पकडे गए दोनों बदमाश क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे और जो स्कूटी इनके पास से बरामद हुई हैं वो भी चोरी की थी। पुलिस ने इनकी पहचान अतुल पुत्र रूपचंद निवासी दादूपुर दनकौर ओर नवीन पुत्र अजय पाल निवासी सुनपुरा थाना इकोटेक तीन के रहने वाले के रूप की है हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया हैं।